योगी सरकार पर कसा कोरोना का शिकंजा

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1- सरकार के कई मंत्री भी कोरोना की चपेट में
2- योगी ने मंत्रियों को कोरोना से बचने के जारी के निर्देश

लखनऊ : कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने सरकार को खासी चिंता में डाल दिया है | प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना का शिकार बन चुके हैं | मुख्यमंत्री ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कोरोना वायरस से बचते हुए काम करने के निर्देश दिए हैं |

उत्तर प्रदेश में कोरोना अपने पैर पसार रहा है | सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी हर रोज कोरोना का बढ़ता हुआ एक नया आंकड़ा सामने आ रहा है इसी के चलते योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना का शिकार हो अस्पताल में भर्ती हैं | इसी वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस बढ़ते संक्रमण के चलते उन्होंने अपने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा है कि घर और दफ्तरों में भीड़ ना लगाएं बेहद जरूरी होने पर फील्ड में जाएं | सीएम ने कहा है कि सभी मंत्री व पदाधिकारी अपने दफ्तरों को रोजाना सैनिटाइज करें और सख्ती के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और करवाएं | अब तक योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह मंत्री चेतन चौहान और खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी के अलावा सपा के विधायक सुनील सिंह साजन नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सरकार में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है | राजधानी लखनऊ में कोरोना का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर भाग रहा है और हर आने वाला दिन पिछले संक्रमण के रिकॉर्ड को तोड़ नया रिकॉर्ड बना रहा है | विशेषज्ञों की मानें तो अभी भी कोरोना का पीक नहीं मिला है आने वाले दिन  कोरोना के मद्देनजर और अधिक डराने वाले हो सकते हैं |

अब तक राज्य में कोरोना का आंकड़ा 38000 को पार कर चुका है और 955 से अधिक मौतें हो चुकी हैं | हां राहत की बात यह जरूर है कि अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 24203 है जो एक राहत भरी खबर है | देश में कोरोना को लेकर हालत काफी खराब है इसी के चलते सरकार ने प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक ही वर्किंग सप्ताह रखा है और शनिवार व रविवार को पूरे प्रदेश को लॉक डाउन करने के निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं| फिलहाल कोरोना संक्रमित इन मंत्रियों को जरूरत के अनुसार इलाज दिया जा रहा है और उनके परिजनों व स्टाफ की कोरोना जांच करवाई जा रही है |