बांदीकुई उपखण्ड में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी से बढ़ने लगी चिंता

संवाददाता राकेश मिश्रा

रीडर टाइम्स न्यूज़

बांदीकुई : दौसा जिले के बांदीकुई उपखण्ड क्षेत्र मे कोरोना के मामले कम पाए गए थे इसका कारण फिर चाहे स्थानीय प्रशासन की सजगता कहा जाए या फिर क्षेत्र की जनता मे कोरोना का भय लेकिन अब जैसे जैसे बाजार का खुलने का समय बढता गया और लोगों को छूट मिलने लगी तो लोग उतने ही लापरवाह होने लगे और सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाने से परहेज करने लगे और शहर में व बाहर घूमने व पार्टी अटेन्ड करने जाने लगे तथा कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर शहर में वापिस आने लगे । इधर शहर की अनाज मंडी में एक के बाद एक पॉजिटिव केस आने के कारण स्थानीय प्रशासन ने अनाज मंडी को बन्द कर दिया परंतु उसके बाद में अनाज मंडी के दरवाजे पर भीड व अतिक्रगण अधिक देखने को मिल रही है। इस बारे मे बांदीकुई के बीसीएमओ डा० आर०पी० मीणा ने कहा कि प्रतिदिन शहर में जनता के आधिक सम्पर्क ने आने वाले लोगों कि सेम्पलीग कराकर टेस्टिंग कर लोगों को निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।