लाइन हाजिर सिपाहियों ने निकाला विदाई जुलूस,एसपी ने दिये जांच के आदेश-

सौरभ सैनी लखनऊ रीडर टाइम्स न्यूज़

औरैया। जिले के कस्बा सहायल में एक भाजपा कार्यकर्ता के साथ आभ्द्रता करने में लाइन हाजिर किये गये सिपाहियों ने जुलूस निकाला। क्षेत्र में धारा 144 लागू होते हुए भी बिना मास्क लगाए सिपाहियों ने लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताकर फोटो भी खिंचवाई। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी ने इसे विदाई का नाम दिया। फिलहाल एसपी ने जांच के आदेश दे दिये है। 13 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ता सहायल मंडल महामंत्री सोनू मिश्रा के साथ बाजार में पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की थी। पूरे मामले में एसपी सुनीति ने चार सिपाहियों प्रतीक सिंह, ओमजी पांडेय, सुनील चाहर और श्यामसुंदर को लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर चारों सिपाहियों ने बाइकों से जुलूस निकाला। इस दौरान वे माला पहने हैं। चारों बुलट से हैं। सिपाहियों और अन्य लोगों ने फोटो भी खिंचवाई। किसी के चेहरे पर मास्क भी नहीं है। इनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सिपाही, के मुताबिक ‘हमारे पास हेलमेट भी था। फोटो खिंचाने की वजह से मास्क हटा लिया था। वह गले में लटक रहा है। यह अलग बात है कि धारा 144 लागू होने के बावजूद फोटो खिंचाई। हमारे अधिकारी जो भी निर्णय लेंगे उसका हम सब पालन करेंगे’। एसपी सुनीति ने इसकी जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों ने पुलिस मैनुअल का उल्लंघन किया है।