त्यौहारों से पहले क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च

संवाददाता अनुज श्रीवास्तव

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ : कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल बनाने के लिए क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च वही साथ-साथ कैसरबाग के मौलवियों के साथ की गई मीटिंग पुलिस उप आय़ुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने ईद-उल-अज़हा और रक्षा बंधन के त्यौहार को सोशल डिस्टेंस के साथ मनाने की बात रखी वही धर्म गुरुओं ने भी ये आश्वाशन दिलाया की वे गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए त्योहारों को मनाया जाएगा पुलिस उप आयुक्त पश्चिम के आदेश पर फ्लैग मार्च के दौरान अनावश्यक रूप से आने जाने वाले व्यक्तियों को बेवजह न घूमने की सख्त हिदायत भी दी गई और साथ साथ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की भी बात कहीं गई तथा आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा के दृष्टिगत पुराने लखनऊ की मस्जिदों के मुतवल्ली/मौलवी, धर्मगुरूओं के साथ वार्ता कर विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के महत्व को समझाते हुए सभी को अपने घरों में ही रहकर ईद की नमाज अदा करने हेतु प्रेरित भी किया गया तथा सभी से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को घर में रहकर ही नमाज अदा करने एवं बेवजह घर से बाहर न निकलने हेतु प्रेरित करें। जिससे आगामी त्यौहार पर लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्यौहार को सकुशल संपन्न कराया जा सके।