नाबालिगो से दुष्कर्म के दोषी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर परशुराम सेवा समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

बांदीकुई : परशुराम सेवा समिति बांदीकुई के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बांदीकुई एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार को जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के राधापुरा गांव में नाबालिग 13 वर्षीय बालिका कें साथ दुष्कर्म के दोषी अपराधियो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि घटना के 16 -17 दिन निकल जाने के बाद भी अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नही किया गया है जिसे लेकर ब्राह्मण समाज सहित सर्व समाज मे रोष व्याप्त है।इसके अलावा परशुराम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने अलवर जिले के नारायणपुर में कक्षा 6 की नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के दोषी निजी स्कूल के स्टाफ के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है । परशुराम सेवा समिति बांदीकुई के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलवा कर फांसी की सजा दिलाने के लिए बांदीकुई उपखण्ड अधिकारी पिकी मीणा के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार को ज्ञापन दिया । इस दौरान समिति के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस प्रकरण में शीघ्र ही कोई उचित कार्यवाही नही हुईं तो पूरे प्रदेश में जन आंदोलन किया जाएगा ।ज्ञापन दिए जाने के दौरान परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष रवि पालीवाल, अरुण त्रिवेदी , शशिकांत शास्त्री, पवन कुमार शर्मा , नरेश कुमार शर्मा, लोकेश कुमार शर्मा , त्रिलोक तिवाड़ी, शांतनु भारद्वाज राजकुमार शर्मा ,मुकेश जैमन आदि विप्रजन उपस्थित थे ।