समाजवादी पार्टी ने काकोरी कांड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई : 9 जुलाई 2020, समाजवादी पदाधिकारियों ने क्रांति दिवस के मौके पर काकोरी कांड मे शहीद हुए पंडित रामप्रसाद विस्मिल ठाकुर रोशन सिंह अशफाक उल्ला खा राजेन्द्र लाहड़ी के चित्र पर फूल माला अर्पित कर उनको श्रद्धांजली दी व 2 मिनट का मौन रखकर नमन किया गया ! नौ अगस्त 1925 को क्रांतिकारियों ने काकोरी में एक ट्रेन में डकैती डाली थी. इसी घटना को ‘काकोरी कांड’ के नाम से जाना जाता है. क्रांतिकारियों का मकसद ट्रेन से सरकारी खजाना लूटकर उन पैसों से हथियार खरीदना था ताकि अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध को मजबूती मिल सके.इस मौके पर समाजवादी पार्टी हरदोई के ज़िला उपाध्यक्ष अमित सिंह मीतू, युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष हरिनाम सिंह यादव, यूथ ब्रिग्रेड के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी, सपा नेता परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू, रजत अवस्थी( पूर्व नगर उपाध्यक्ष यूथ ब्रिग्रेड ) रजनीश प्रजापति, गोपी त्रिपाठी, रामलखन अवस्थी आदि लोगो ने पुष्प अर्पित किये !