जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2020 का आयेजन राजेश पायलेट स्टेडियम में

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2020 का आयोजन राजेश पायलेट स्डेडियम गुप्तेश्वर रोड दौसा में किया जायेगा। सहायक कलेक्टर मनीषा बालोत ने गुरूवार को स्वतन्त्रता दिवस समारोह आयोजन की पूर्ण तैयारियों का जायजा लिया तथा 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों का अभ्यास देखा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा एवं प्रातः 9.10 बजे परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे तथा प्रातः 9.35 बजे अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 9.45 बजे मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण किये जायेगे एवं प्रातः 10.45 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा एवं 11.10 बजे राष्ट्रगान होगा।

उन्होंने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला कलेक्टर पीयुष समारिया अपने निवास पर प्रातः 8 बजे तथा उसके पश्चात् कलेक्ट्रेट में प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालय एवं मुख्य समारोह पर उपस्थित रहेगे। जिलें में सभी सरकारी भवनों,कार्यालयों, प्रतिष्ठानों एवं उपक्रमों पर संबंधित कार्यालय अध्यक्षों व प्रभारी अधिकारी द्वारा प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे।