Home dausa लूट की घटना को लेकर महवा पुलिस उपाधीक्षक को भाजपा कार्यकर्ताओ नें सौंपा ज्ञापन
लूट की घटना को लेकर महवा पुलिस उपाधीक्षक को भाजपा कार्यकर्ताओ नें सौंपा ज्ञापन
Aug 13, 2020

संवाददाता अवधेश अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
महवा : महवा पोकरण क्षेत्र के बाणगंगा नदी के पुल पर बुधवार को दिनदहाड़े घटी लूट की घटना एवं बढ़ती आपराधिक वारदातों के संदर्भ में महुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा के निर्देशन में भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बंसल के नेतृत्व में भाजपा मंडल महुआ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पुलिस वृत्ताधिकारी महुआ शंकर लाल मीणा से पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय मैं मुलाकात कर ज्ञापन दिया और ज्ञापन में निवेदन किया कि इस लूट की घटना की गुत्थी को सुलझा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दें जिससे ऐसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके । ज्ञापन देने के दौरान भाजपा मंडल महवा के महामंत्री विनीत कुमार बंसल व मनोज गुर्जर, मंडल उपाध्यक्ष शैलेश शर्मा, जिला मंत्री हेमेंद्र तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश बंसल, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष गजानंद शर्मा, गोविंद जी सैन, नटवर ठेकडा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।