शिकायत के निस्तारण में फर्जी वाहवाही लूट रहे प्रशासनिक अधिकारी

रिपोर्ट शरद द्विवेदी 

रीडर टाइम्स न्यूज़

रसूखदार प्रधान की शिकायत पर लग गई फर्जी आख्या

हरदोई : ब्लॉक बावन की ग्रामपंचायत निजामपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत जून में जिलाधिकारी से व जुलाई में ऑनलाइन शिकायत की गई थीं।लेकिन किसी भी शिकायत पर कोई ठोस कार्यवाही नही की गई बल्कि पोर्टल पर दर्ज शिकायत 40015520039502 पर फर्जी आख्या लगाते हुए शिकायत बन्द कर दी गई। शिकायतकर्ता सतीश वर्मा ने जनसुनवाई पोर्टल पर निजामपुर के भ्रष्टाचार की एक शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई थी।दरअसल ग्रामप्रधान व सिकरेट्री की मिलीभगत से मृतक नेपाल पुत्र पच्छा को मनरेगा में मजदूर दिखा कर सरकारी धन हड़प लिया था।

शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को जो शिकायत लिखित रूप से सौपी थी।उस शिकायत के साथ ग्रामप्रधान व सिकरेट्री की मिलीभगत से किये गए द्वारा किये भ्रष्टाचार से संबंधित सभी दस्ताबेज संलग्न थे उसके बाबजूद भी अभी तक कोई ठोस कार्यवाही जिलाधिकारी महोदय द्वारा नही की जा सकी है।हालांकि जिलाधिकारी ने जाच के आदेश कर दिए है। लेकिन सभी सबूत होने के बाबजूद कार्यवाही न होना व शिकायत पर फर्जी आख्या लगाना दर्शता है कि प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक रसूक के चलते रसूखदार ग्रामप्रधान पर कार्यवाही करने में विलंब कर रहे है और मामले को ठंडा होने का इंतजार कर रहे है।