नवीन बस स्टैण्ड बनने से यातायात का दबाव होगा एवं लोगो को मिलेगी सुविधा-परसादी लाल

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि लालसोट में नवीन बस स्टैण्ड बनने से यातायात दबाव कम होने साथ ही लोगो को आवागमन की सुविधाए आसानी से मिल सकेगी। गुरूवार को तालेडा जमात स्थित नवीन बस स्टैण्ड निर्माण कार्यशाला का शिलान्यास करते हुए उद्वोग मंत्री ने यह बात कही। उन्होने कहा कि नवीन बस स्टैण्ड पर सभी प्रकार की सुविधाऎं यात्रियों के लिए मुहैया कराई जाएगी। इस अवसर पर उन्होने निर्माण कार्य का विधिवत शुभारम्भ करते हुए शिलान्यास पट्टी का लोकार्पण किया। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नवरतन शर्मा ने बताया कि नवीन बस स्टैण्ड में 20 लाख की लागत से आधुनिक सुलभ शौचालय का निर्माण हो चुका हैं। जिसमें तीन एयर कडिशनर भी लगाए गए है। साथ ही बस स्टैण्ड परिसर में सीमेंट सडक एवं डामरीकरण सडको के साथ चारो ओर नालियों का निर्माण कराया जाएगा । साथ ही जमात से नवीन बस स्टैण्ड तक डामर सडक बनाई जाएगी। उन्होने उद्योग मंत्री को बताया कि बस स्टैण्ड कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कराया जायेगा। उद्योग मंत्री ने नवीन बस स्टैण्ड परिसर में पारिजात का पौधा लगार वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपाल जांगिड, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी नवरतन शर्मा, कनिष्ठ अभियंता सुरेश चन्द शर्मा, चैयरमेन जगदीश प्रसाद सैनी, वाईस चैयरमेन पुरूषोत्तम जोशी, पार्षद दयाराम स्वामी, सिराज मोहम्मद, अनोख महावर, सुरेश प्रजापत, नीरज जोरवाल सहित अन्य पार्षदगण, घनश्याम ठेकेदार, पूर्व वाईस चैयरमेन हीरालाल सैनी, राजेन्द्र पांखला, शहजाद अली सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजुद रहे।