वर्क फॉर्म होम या फिर ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्कत कर रहा ; इंटरनेट

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

वैज्ञानिको के अनुसार , मोबाईल के इंटरनेट कनेक्शन के बजाए मोबाईल हॉट स्पॉट कि मदद लेना बहुत अच्छा तरीका हैं। कोरोना महामारी फैलने के बाद हम सभी के जीवन में इंटरनेट व टेक्नोलॉजी का प्रयोग बढ़ा हैं। फिर वो चाहे वर्क फॉर्म होम हो या फिर बच्चो की ऑनलाइन बढ़ाई हो या फिर बुजुर्गो की रोज की मेडिसिन हो साथ ही ऑनलाइन फिटनेस की क्लासेज हो सभी इंटरनेट का प्रयोग ज्यादा हुआ हैं। इन सब के दौरान फ़ास्ट इंटरनेट की ज्यादा मांग हैं। क्योकि इंटरनेट स्पीड से हमारा काम रुक भी सकता हैं। धीमी वाई फाई के बहुत से कारण हो सकते हैं। रोज के काम करने में इंटरनेट की जो स्पीड मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पाती हैं। तो इस दिक्कत को दूर करने के लिए कुछ ऐसी टिप्स है जो दिक्कतों को दूर करेंगे

अपने राउटर की दिशा में परिवर्तन

अगर हो सके तो अपने राउटर को घर की और ज्यादा सेंट्रल जगह पर लाने की कोशिश करे। और पूरी कोशिश करे की राउटर ऊपर की तरफ लगाने की कोशिश करे। और लम्बाई इनती हो की केबल वह तक पहुंच सके। राउटर को किसी केबिनेट के पीछे रखने के बजाए बाल्कि उसे ऊँचे शेल्फ पर रखे। और नई कनेक्शन डिवाइस ख़रीदे कभी कभी इंटरनेट की ज्यादा दिक्कत नहीं होती हैं बाल्कि घर के एक खास कोने में स्पीट कम होती हैं। अगर आपके घर के कई कमरों इंटरनेट स्पीड कम हैं तो एक नया राउटर या मेश नेटवर्किंग किट खरीदने के बारे में जरूर सोचे। आमतौर पर यह तरीका बड़े घरो में बनाते हैं। वाई – फाई हॉटस्पॉट की सुविधा देते है। और यह तरीका आपके घर से बिजली के चले जाने के बाद काम आएगा। अगर आप एक है घर में सालो से रह रहे हैं | या फिर हॉल से है घर का विस्तार कर रहे हैं। तो हो सकता हैं आपको इंटरनेट प्लान की जरुरत पड़ सकती हैं।