“जान के बदले एग्जाम नहीं चलेगा “: अखिलेश

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1- अखिलेश ने लिखा खुला पत्र सपा कार्यकर्ताओं ने घेरा राज भवन
2- पुलिस ने सपाइयों पर भांजी लाठियां दोनों के बीच जमकर हुई झड़प

लखनऊ : केंद्र सरकार द्वारा 13 सितंबर को आयोजित की जाने वाली jee-neet प्रदेश परीक्षा की विरोध में समाजवादी पार्टी खुलकर सामने आ गई है | समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के विरोध के साथ ही बड़ी संख्या में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं कोरोना महामारी के दौरान आयोजित होने वाली इस परीक्षा का व्यापक स्तर पर विरोध किया जा रहा है|

सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद केंद्र सरकार आगामी 13 सितंबर को जेईई – नीट परीक्षा का आयोजन करने जा रही है इस परीक्षा के समय को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है समाजवादी पार्टी इस परीक्षा का लगातार विरोध कर रही है पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक खुला पत्र लिखकर भी अपना विरोध जताया है उन्होंने पत्र में लिखा है कि अगर परीक्षा कराई जाती है तो छात्रों के आने-जाने रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी कराई जानी चाहिए इसके साथ ही साथ परीक्षा केंद्रों पर कैबिनेट मंत्री सांसद और विधायक तैनात करें क्योंकि वहां तो कोई भी नियम कानून नहीं होगा अखिलेश यादव ने पत्र में यह सवाल किया है कि अगर किसी छात्र को कोरोना संक्रमण हो गया तो उसकी कीमत क्या सरकार चुप आएगी पत्र में उन्होंने नारा दिया है कि

“जान के बदले एग्जाम नहीं चलेगा नहीं चलेगा|”

उन्होंने कहा है कि कोरोना और बाढ़ में जब ट्रेन या बस दोनों ही बाधित है तो बच्चे दूर दूर से कैसे आएंगे | ना तो हर एक की सामर्थ टैक्सी करने की है और ना ही शहर में इतनी टैक्सिया है |उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की एक प्रवक्ता यह तर्क भी दे रहे थे कि गरीब जैसे पहले करता था वैसे ही अभी प्रबंध करेगा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है | अर्थव्यवस्था की ज्ञाता वह प्रवक्ता यह भूल गए कि इस आपदा काल में परिवहन खाने ठहरने की सेवाएं अति सीमित है मतलब मांग के अनुपात में आपूर्ति नगण्य होने पर सब सेवाएं बहुत अधिक दाम में मिलेंगी | ऐसे में गरीब ग्रामीण ही नहीं बल्कि वह मां-बाप भी पैसा कहां से लाएंगे जिनका रोजगार कोरोना और बाढ़ ने छीन लिया है|

उधर सपा कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में एकत्र होकर राजभवन का घेराव किया इस पर पहले तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से चले जाने को कहा और नहीं मानने पर कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया | कई लोगों को इस लाठीचार्ज में गंभीर चोटें भी आई हैं| सपा विधान परिषद सदस्य डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा है “कि इस दमनकारी सरकार का अंत निकट है| जो सरकार इस आपदा काल में भी राजनीत कर रही है उसे शर्म आनी चाहिए | देश की युवा क्रांति इनको सत्ता से उखाड़ फेंकेगी |