Home जयपुर जैसलमेर के पोकरण में वन महोत्सव के तहत् अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया पौधारोपण
जैसलमेर के पोकरण में वन महोत्सव के तहत् अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया पौधारोपण
Aug 31, 2020

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
जयपुर / अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य में रविवार को जैसलमेर जिले के उपखण्ड क्षेत्र पोकरण के स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में वन मण्डल जैसलमेर के तत्वाधान में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। वन महोत्सव के दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया इनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष आनंन्दीलाल गुचिया, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल में पौधारोपण किया। अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने जैसलमेर जिले में अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया ताकि ये जिला हरा भरा बना रहे एवं पर्यावरण वातावरण भी शुद्ध हो सके।वन महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।