भारत रत्न पूर्व राष्टृपति “प्रणब मुखर्जी” नहीं रहे

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

देश के सबसे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्टृपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार की शाम आर्मी आरआर (रिसर्च एंड रेफरल ) 84 वर्ष की आयु में कोरोना से संक्रमित अस्पताल में इलाज के दौरान निर्धन हो गया हैं। और उनकी मृत्यु की खबर उनके पुत्र अभिजीत ने दी। पूर्व राष्टृपति प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13 वे राष्टृपति रहे। राष्टृपति रामनाथ गोविन्द , प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,सहित कई बड़े नेताओ व कई बड़ी हस्तियों ने प्रणब मुखर्जी के निर्धन पर गहरा शोक व्यक्त किया। व पूर्व राष्टृपति जी को आज अंतिम विदाई दोपहर दो बजे लोधी रोड स्थित शवदाह ग्राम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

प्रणब मुखर्जी खास शख्सियत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता हैं। की ,जुलाई 2012 में राष्टृपति पद पर आसीन होने से पहले वह रक्षा व वित्त जैसे खास मंत्रालय संभल चुके थे। प्रणब मुखर्जी ने देश को बहुत ही सहज के रखा हैं। जानकारी के मुताबिक , जब प्रणब जी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और जांच करने पर पता चला की उसने मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया था। और जिसकी सर्जरी भी हुई थी। जांच के मुताबिक प्रणब जी कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। साथ ही आप्रेशन के बाद सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ था। और उनके शरीर के फेफड़े व किडनी में संक्रामण हो गया था। सोमवार शाम 4:30 बजे राष्ट्रीपति प्रणब मुखर्जी ने अस्पताल में अंतिम सांस लेकर इस दुनिया से अलविदा कह दिया।