Home अटरिया सीतापुर के अटरिया थाना के अंतर्गत बॉर्डर पर चेकिंग अभियान जारी रहा
सीतापुर के अटरिया थाना के अंतर्गत बॉर्डर पर चेकिंग अभियान जारी रहा
Sep 01, 2020

वैश खान संवाददाता
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर / आज जिले के सीमा पर अटरिया थाना के अंतर्गत बॉर्डर पर चेकिंग अभियान जारी रहा । साथ ही एसआई देवेंद्र जी व उनकी टीम के द्वारा चेकिंग की गई व गाड़ियों के प्रपत्र ना पूरे होने पर उनका चालान किया गया। साथ ही बस का भी चालान किया गया। और कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने के लिए लोगो को जागरूक किया गया व साथ ही लोगो को मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने को बताया।