भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत  अभियान के अवसर पर दिनांक 16 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2020 तक मनाये जाने वाले ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत-

 लखनऊ से सौरभ सैनी रीडर टाइम्स न्यूज़
आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ परिसर दिवस’ मनाया गया।
जिसके अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर लखनऊ जं0, बादशाहनगर, गोंडा, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं गोरखपुर जं0 स्थित रेलवे स्टेशनों में नामित अधिकारियों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष तौर पर रेलवे स्टेशनों के ’’सरकूलेटिंग एरिया’’ में साफ-सफाई की गयी। स्टेशनों पर डस्टबिन का पर्याप्त प्रावधान सुनिश्चित किया गया। स्टेशनों पर कचरे को इकठठा करने के पश्चात उनका निस्तारण किया गया। स्टेशनों पर सूखे एवं गीले कूडे कचरे के लिए पृथक डस्टबिन की उपलब्धता एवं उपयोग सुनिश्चित किया गया है। स्टेशनों के प्रतीक्षालयों, विश्रामालयों एवं डारमेट्री में साफ-सफाई की गयी तथा डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित किया गया।
इस अवसर स्टेशनों पर पर संदेश के माध्यम से साफ-सफाई के महत्व एवं होेने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।        स्वच्छ परिसर दिवस के दौरान मण्डल के सभी श्रेणियों के छोटे-बडे़ स्टेषनों के प्रतीक्षालयों, विश्रामालयों , डारमेट्री, रनिंग रुम एवं रेस्ट हाउस में सघन सफाई स्टेशनों पर रेलयात्रियों से फीडबैक फार्म पर सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया । आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्में एवं ‘जिंगल्स’ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।