संविदा की धौंस देने वाली सरकार खुद संविदा पर : हरिनाम यादव

                                 हरदोई के किसानों औऱ बेरोज़गारों की लड़ाई लड़ेगी युवजन सभा

                                         लगभग आधा दर्जन गांव में की युवजन सभा की बैठक

रिपोर्ट :- ब्यूरो चीफ(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई :- समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह यादव के द्वारा गोपामऊ विधानसभा के ब्लॉक पिहानी क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन गांव का अपने साथियों के साथ भ्रमण किया जिसने अब्दुल्ला नगर,सरेजु, कुल्ल्ही आदि लगभग कई गांवों का भृमण कर किसानों बेरोजगारों युवाओं का हाल जाना अब्दुल्ला नगर में शशि वर्मा के आवास पर अनिल के नेतृत्व में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष हरिनाम यादव ने किसानों और बेरोजगारों युवाओं को लेकर कहा कि सरकार के द्वारा किसानों का यह पास हुआ बिल नाजायज तरीके से किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है उन्होंने कहा भापजा की कथनी और करनी में अंतर है |

समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसानों का बहुत सम्मान किया और हमेशा समाजवादी पार्टी ने किसानों की हित की बात की है क्योंकि समाजवादी पार्टी के जन्मदाता पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी स्वयं एक किसान है और उन्हें मालूम है कि किसानों को क्या समस्याएं होती हैं इसीलिए उनकी सरकार में अखिलेश यादव की सरकार में किसानों पर कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े लेकिन यह सरकार आते ही किसानों पर ऐसी परेशानियां पड़ी कि किसानों ने आत्महत्या करना शुरू कर दी तो वही युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हरिनाम यादव ने बेरोजगारी पर बोलते हुए कहा कि इस वक्त पढ़ा-लिखा युवा हाथों में डिग्रियां लेकर दर-दर भटक रहा है ना तो उसे कहीं नौकरी मिल रही है और जो नौकरी कर रहे हैं उन पर भी संकट मंडरा रहा है तो वही दूसरे गांव सरेज्यू में आशीष सिंह के आवास पर बैठक हुई तो जिसमे जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह ने समाजवादी पार्टी के द्वारा किए गए विकास कार्यों का गुणगान किया उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में एक्सप्रेसवे से लगाकर गरीब जनता तक समाजवादी पार्टी ने काम किया उन्होंने 2022 को लेकर कार्यकर्ताओं से और जनता से अपील की कि समाजवादी पार्टी को वोट देकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं जिससे युवा और किसानों पर मंडरा रहा संकट दूर हो.

इस मौके पर मनीष वर्मा संचालन धीरेन्द्र यादव ने किया यादवेन्द्र यादव (विधानसभा उपाध्यक्ष), प्रेमकुमार इलियास बेग सिंह ,गंधर्व सिंह जसकरन सिंह , आमीन अंसारी, भूपेंद्र प्रताप ,सुखवेंद्र यादव ,वसीम मंसूरी ,रामलाल रैदास ,शिशुमोहन रैदास ,कमलेश राठौर, राजेन्द्र कवि , नरेश कठेरिया, राज बहादुर सिंह , आर पी यादव ,कौशलेश अभिनंदन यादव संदेश यादव जिला उपाध्यक्ष मजदूर सभा कौशल यादव पूर्व जिला सचिव अचल प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।।