किसान बिल को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस का सत्याग

रिपोर्ट :- संवाददाता(श्यामजी गुप्ता)
शाहाबाद, हरदोई :- मोदी सरकार के तीन काले कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज ब्लॉक मुख्यालय पर सत्याग्रह का आयोजन किया और सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला । पीसीसी सदस्य श्रीमती गुफरान कौसर ने कहा 62 करोड़ किसान व 250 से अधिक किसान संगठन इन काले कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। परंतु केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सब एतराजों को दरकिनार कर देश को बरगलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा अन्नदाता किसान की बात सुनना तो दूर संसद में उनके नुमाइंदों की आवाज को दबाया जा रहा है। और सड़कों पर किसान मजदूरों को लाठियों से पीट वाया जा रहा है। श्रीमती कौशर ने कहा संघीय ढांचे का उल्लंघन कर, संविधान को रौंदकर, संसदीय प्रणाली को दरकिनार कर तथा बहुमत के आधार पर मोदी सरकार ने संसद के अंदर तीनों काले कानूनों को जबरन बिना किसी चर्चा के पारित कर लिया। जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर अजीमुश्शान सोमवंशी ने कहा किसान बिल पास होने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य न मिलेगा और ना ही बाजार भाव के अनुसार फसल की कीमत । इसका जीता जागता उदाहरण भाजपा शासित बिहार है। आज बिहार के किसान की हालत बद से बदतर है । इस मौके पर गुलजार अहमद, मानसिंह, शशिकांत तिवारी, निकेश सिंह यादव आदि मौजूद रहे।