समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

रिपोर्ट :-संवाददाता(श्यामजी गुप्ता)
शाहाबाद, हरदोई :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर शाहाबाद तहसील जिला हरदोई पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वरिष्ठ नेता मुजीब खां के नेतृत्व में निम्नलिखित मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया। हाथरस में हैवानियत का शिकार बेटी का प्रशासन द्वारा परिजनों की गैर मौजूदगी में अंतिम संस्कार, किसान विरोधी बिलो के जरिए किसानों को खेत मालिक की जगह खेत मजदूर बनाने की साजिश, विपक्ष समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का सत्ता द्वारा दमन, प्रदेश में बद से बदतर होती कानून व्यवस्था, ऐतिहासिक बेरोजगारी, मौजूदा सरकार में गुंडाराज को खत्म किया जाए, बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का पुलिस द्वारा जो उत्पीड़न किया जा रहा है उसे खत्म किया जाए, सांसद आजम खान, बेटे व पत्नी विधायक को रिहा किया जाए, गरीब किसान मजदूर एवं बेसहारा लोगों की थाने में समस्या सुनी जाए। इस मौके पर शाहिद खां छात्र नेता, शकील खान नगर उपाध्यक्ष, नूर अहमद जिला उपाध्यक्ष, सुलेमान खान नगर सचिव, संतोष यादव, राधेश्याम कश्यप, ओमप्रकाश लोधी, दिलीप यादव, गुलशन मास्टर, साजिद मास्टर, शरीफ अल्वी, गुलाम वारिस नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, नईम खान, नदीम खान, तौसीफ खान, जिला सचिव अखिलेश यूथ बिग्रेड अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।