यूपी में शनिवार से सात दिन चलेगा सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान ; पीएम मोदी का निर्देश

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कोरोना वायरस का अंत अब धीरे धीरे हो रहा हैं। बीते 22 दिनों के दौरान कोविड -19 27 हजार केस कम हुए हैं। और इन्ही सब परिस्थियों को देखते हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को ख़त्म करने के लिए बचाव व उपचार के व्यापक प्रबंध जारी करने के लिए कहा की ,शनिवार से 16 अक्टूबर तक सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने निर्देश में ये भी अभियान के दौरान हॉस्पिटल , स्कूल , कार्यालय के साथ सभी सार्वजानिक स्थानों को भी सैनिटाइजेशन करवाने के विशेष प्रयास किये जाये। सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए। लखनऊ ,कानपूर , प्रयागराज , मेरठ ,गाजियाबाद ,गौतम बुद्ध नगर और वाराणसी में ज्यादा से ज्यादा सतर्कता करते हुए चिकित्सा विभाग को सही व व्यवस्थित करने के विशेष निर्देश दिए हैं। सभी कोविड हॉस्पिटल में दवाओं मेडिकल उपकरण व ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ सीएम योगी ने पैरामेडिक्स द्वारा मरीजों की गहन मॉनिटरिंग पर अधिक जोर दिया। ऑनलाइन ओपीडी सेवा ई -संजीवनी का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन सब जानकारी को प्राप्त कर सके।