सपा के यूथ ब्रिगेड के पूर्व अध्य्क्ष रामज्ञान गुप्ता ने की सांडी विधानसभा में बैठक

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई / सपा यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने 53 वें दिन हरदोई साण्डी विधानसभा की ग्रामसभा उमरा ब्यौरापुर के गांव नथानखेड़ा मे आशीष यादव के आवास पर बैठक की। रामज्ञान गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है पूरे प्रदेश में हत्याएं, बलात्कार, अपहरण महिलाओं व बच्चियों की आबरू लूट कर उनकी हत्या की जा रही है महिलाएं सुरक्षित नहीं है। महंगी खाद बीज के चलते किसानों की फसल का दोगुना दाम तो दूर की बात फसल का लागत मूल्य निकालना भी मुश्किल हो गया है आर्थिक तंगी के कारण प्रदेश में हजारों किसान आत्महत्या कर चुके है। उन्होंने बताया बेतहाशा महंगाई बढने की वजह से आम जनता के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है देश बेरोजगारी की तरफ बढ़ता जा रहा है पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं।गलत जीएसटी नियमों की वजह से छोटे व्यापारियों का व्यापार ठप्प हो गया है जिसके चलते व्यापारी आत्महत्या कर रहे हैं। रामज्ञान गुप्ता ने समाजवादी सरकार में किए गए विकास कार्यों का बखान करते हुए 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

इस मौके पर आशीष यादव,रुकमंगल सिंह, सुनील कुमार यादव, रामपाल गौतम, सुशील कुमार वर्मा, अमरीश कुमार, रामनाथ कश्यप, आहीबरन वर्मा, छविनाथ कश्यप मोहित यादव, रंजेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।