Home राज्य उत्तरप्रदेश लखनऊ गौ सेवक परिवार व पशु विभाग के सीएमओ डॉक्टर मानव की देखरेख में सीतापुर नगर में सेकड़ो गौ वंशो का किया टीकाकरण
गौ सेवक परिवार व पशु विभाग के सीएमओ डॉक्टर मानव की देखरेख में सीतापुर नगर में सेकड़ो गौ वंशो का किया टीकाकरण
Oct 21, 2020

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
कल दिनांक 20/10/20 को सीतापुर नगर में खुर पका व मुह पका का टीकाकरण किया गया ताकि उनको ये बीमारी न हो सके। दुर्गापुरवा , ठिकरपुर, पटिया, आर एम पी रोड, ग्रासफार्म ,व केशवग्रीन सिटी तक किया गया बाकी आगे भी किया जाएगा गौ सेवक परिवार नगर में सभी गौ वंशो के टिकाकरण किया जायेगा जय गौ माता जय गोपाल। अमित गौड़ संस्थापक अध्यक्ष गौ सेवक परिवार व विकास निषाद सुमित मराठा रवि कश्यप मोहित मुन्ना व पशु विभाग से जगदीश प्रशाद चाचा जी मौजूद रहे।