रीढ़ की हड्डी कमजोर से हो सकता हैं। कोरोना का भय

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कोरोना काल में कोरोना वायरस अलग- अलग तरह से अपना प्रभाव छोड़ रहा हैं। कोरोना का प्रभाव दिल ,फेफड़ो ,व ब्लड प्रेशर के मरीज को आसानी से अपने उसके ऊपर काबू पा लेता हैं। जिनकी हड्डी कमजोर हो टूटी हो या हट्टी में दरार हो ऐसे मरीज को कोरोना खतरा बढ़ सकता हैं। बुजुर्गो का रखे खास ध्यान :- शोधकर्ताओं ने 114 कोरोना मरीजों का एक्स – रे का अध्ययन किया हैं। क्योकि कोरोना मरीजों में तो कम दिक्कते भी हैं ज्यादा भी हैं। 35 फीसदी लोग में फ्रैक्चर की समस्या थी। और ज्यादातर लोग को ब्लड प्रेशर , दिल संबंधी बीमारिया भी थी। उन्हें वेंटिलेटर के जरुरत थी। और उनकी जान को खतरा भी दो गुना था। साथ ही रीढ़ की हड्डी के कुछ लक्षण भी होते हैं। जो इस प्रकार हैं।

1 शरीर के किसी भी अंग में सुन्नपन या झुनझुनी का एहसास होता हैं
2 गर्दन ,पीठ ,कमर , व जकड़न भी रहती हैं।
3 लिखने ,बटन लगाने व भोजन करने की भी समस्या भी रहती हैं।
4 और गंभीर मामलों में मल मूत्र की संबंधी समस्या होती हैं।
5 शरीर में कमजोरी के कारण सामान को उठने व रखने में दिक्कत होती हैं।