यूपी : डीआईजी की पत्नी पुष्पा प्रकाश ने लगाई फांसी

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

यूपी की राजधानी लखनऊ में “डीआईजी” चंद्र प्रकाश की 36 वर्षीय पत्नी पुष्पा प्रकाश ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जानकारी मिलने पर पता चला की ,सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में डीआईजी चंद्र प्रकाश की 36 वर्षीय पत्नी पुष्पा प्रकाश ने आज सुबह 11 : बजे फांसी लगा ली।आस पास के लोगो को घटना की जानकारी मिलने पर उन्हें मौके से कुछ लोगो की मदद से लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुष्पा प्रकाश ने फांसी क्यों लगाई अभी तक इसका कोई खुलासा नहीं हो पाया हैं। क्योकि शव के पास से कोई सोसाइड नोट बरामद नहीं हुआ हैं। जांच में सामने आया की , पुष्पा प्रकाश ने आत्महत्या करने से पहले अपने पति को फ़ोन कर के कही चौकने वाली एक बात कहा की , “आपकी जिंदगी आपको मुबारक हो” ,उस वक्त डी आई जी अपने घर से गोरखपुर ड्यूटी के लिए निकले चुके थे। पुष्पा प्रकाश पत्नी का फ़ोन आते ही वह फ़ौरन घर लौट आए। डीआईजी के घर पर उनके नौकरो के अलावा तीन बच्चे भी थे। बड़ी बेटी अनन्या (13) ,छोटी बेटी कृतिका (12) और सबसे छोटा बेटा दिव्यांश (7) का वो भी घर पर था। तीनो बच्चे भूतल के कमरे में थे। जबकि पुष्पा प्रकश ने प्रथम तल के कमरे में फांसी लगाई थी। डीआईजी ने घर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पुष्पा प्रकश को फांसी के फंदे से लटका पाया। जानकारी में इस बात का भी खुलासा हुआ की पुष्पा प्रकाश बहुत जल्दी अपना आपा खो देने वाली महिला थी। जो किसी भी छोटी – छोटी बात पर नाराज हो जाती थी। पुलिस की जांच के मुताबिक ,पुष्पा प्रकाश उनके पति से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ होगा। और जिस कारण वो अपना आपा खो बैठी और खुदखुशी कर ली। घटना की छानबीन करने पर ये भी पता चला की उनकी शादी को 16 साल हो चुके थे। पारिवारिक जीवन खुशहाल था। कभी कोई ऐसा झगड़ा नहीं हुआ की नौबत यह तक आ जाएगी । पुष्पा प्रकाश मूलरूप से आजमगढ़ की थी व उनका भाई हापुड़ के पिलखुआ में एसडीएम हैं।

,