आत्मनिर्भर बनने के लिए भारतीय सेना , विदेशी सामान पर लगी रोक

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

केंद्र सरकार ने सेना की कैंटीन में विदेश से आयात किये गए। सामान पर रोक लगा दी हैं। सरकार का यह आदेश देश की चार हजार सैनिको की कैंटीन पर लागू हुआ। सूत्रों के मुताबिक जानकारी से पता चला की ,19 अक्टूबर को सरकार ने एक आदेश जारी किया । जिसमे सेना की कैंटीन से विदेशी सामान पर लगा दी रोक। और आदेश में ये भी कहा गया की इस मुद्दे पर मई से जुलाई के बीच सेना ,नौसेना , वायुसेना , से बात हो चुकी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के स्वदेशी वस्तुओ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरुआत की गई। अभियान के तहत सेना की कैंटीन से विदेशी सामान पर बिक्री रोकने का फैसला लिया गया। और साथ ही इस आदेश में कोई खास उत्पादक का उल्लेख नहीं किया गया हैं। लेकिन फिर भी यह समझा जाता हैं की , विदेशी शराब की बिक्री पर रोक लग सकती हैं। बता दे की , इस समय देश कोरोना संकट काल से जूझ रहा हैं। और इन्ही सब संकट की घड़ी को देखते हुए और साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बिकने वाले सामने को खरीदने पर जोर दिया हैं।