मलिहाबाद क्षेत्र मे वन फलपट्टी की हरियाली खत्म कर हो रही प्लाटिंग रोकने की मांग

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

मलिहाबाद क्षेत्र में फलपट्टी की हरियाली खत्म कर हो रही प्लाटिंग रोकने की मांग फलपट्टी। फलपट्टी मलिहाबाद क्षेत्र में वन विभाग के जिम्मेदारों की मदद से हरे भरे बागों को काटकर हरियाली नष्ट करने के साथ ही जमीन पर प्लाटिंग की जा रही है। मगर इन्हें रोकने की बजाये विभागीय जिम्मेदार चन्द रूपयों के लालच में इन पर कार्यवाही से बचते है । आरोप है कि अगर समय रहते इस कृत्य को नहीं रोका गया तो बहुत जल्द ही मलिहाबाद इलाके में हरे भरे बागों की बजाये ऊंची ऊंची इमारतें ही दिखाई पड़ेंगी। यह कहना है भारतीय किसान यूनियन ( तोमर गुट) का। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र के हवाले से बताया की वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मदद से मलिहाबाद इलाके मे आम,नीम जैसे हरे पेड़ो को काटा जा रहा है। और बागों को खत्म कर जमीनों पर प्लाटिंग कराई जा रही है। यूनियन का कहना है कि वर्ष 1984 में घोषित मलिहाबाद फलपट्टी में बागवानों को नकली कीटनाशक दवाओं से भी छुटकारा मिलना चाहिए। साथ ही दवाओं पर अनुदान भी दिया जाना चाहिए। भेजे गये पत्र के हवाले से यूनियन ने यह मांग की है कि फलपट्टी को इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाय।