स्वास्थ्य विभाग की साठगांठ से चल रहे फर्जी अस्पताल झोलाछाप डाक्टर के चक्कर में चली गई महिला की जान

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

बेनीगंज (हरदोई) , नगर क्षेत्र में फैले संचारी रोगों के कारण क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टरों की दुकानें सज गई हैं, सैकड़ों की संख्या में बिना डिग्री के लोग अपने या किराये के मकानों में ही अस्पताल चलाने लगे हैं जिससे कभी कभी बड़ी अनहोनी भी हो जाती हैं। और लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ जाती हैं। ऐसा ही एक मामला बेनीगंज नगर के एक प्राइवेट दुकान में संचालित अस्पताल में हुई महिला की मौत का प्रकाश में आया है। जहाँ इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई हैं। बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीगंज नगर के कुर्सी रोड पर एक प्राइवेट दुकान में निशार निवासी बांगरमऊ ने अपना अस्पताल बना रखा है जिसमें वह लकड़ी की बेन्चो व चारपाइयों पर गद्दा डालकर मरीजों की भर्ती करते हैं और उनका बिना किसी जांच के इलाज शुरू कर देते है साथ ही वह दावा करते हैं कि हर मर्ज का उनके पास पक्का इलाज है। इसी बीच ब्लॉक कोथावां कि ग्राम पंचायत बेनीगंज देहात के नई बस्ती निवासी महिला शमीम बानों पत्नी मोहम्मद हनीफ का इलाज कर रहे थे जिनकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। मृतक शमीम बानों के तीन लड़के बबलू, शहीद तथा वहीद हैं।