डीसीपी साउथ रईस अख्तर के निर्देशन में पटाखा व्यापारियों की बुलाई गई बैठक

संवाददाता मनोज शर्मा

रीडर टाइम्स न्यूज़

राजधानी अपडेट…

इस बैठक के दौरान डीसीपी साउथ रईस अख्तर एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत और एसीपी काकोरी कासिम आब्दी सहित स्थानीय थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह और क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान सभी पटाखा थोक विक्रेता के व्यापारी भी मौजूद है। इस बैठक में डीसीपी रईस अख्तर ने व्यापारियों से बातचीत के दौरान उनको बताया कि मानकों को लेकर हम लोगों को विशेष सजगता रखनी होगी। वही डीसीपी ने बताया कि विस्फोटक पटाखा 30 से 50 तेज साउंड के बीच होना चाहिए। वही कम आवाज वाले पटाखे 350 से लेकर 500 के बीच होना चाहिए। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पटाखों की दुकान में गैस सिलेंडर, पानी, और बालू की पूरी तरह व्यवस्था की जानी चाहिए। वही बैठक के दौरान सभी व्यापारियों से अनुरोध किया ,आप नियमों का पूरी तरह पालन करेंगे ,यह मुझे पूरी तरह आप पर भरोसा है।