बुलन्दशहर कांड के विरोध में बीजेपी सड़को पर

जूही प्रजापति

av

av

लखनऊ। चुनावी सीजन के चलते सभी पार्टिया जनता के सम्मान और हित के लिये एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रही है। एक दूसरे की बुराईयों और कमियों को जनता के सामने लाकर सरकार को गिराने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है ऐसे ही एक है बुलन्दशहर में हुआ रेप कांड जिसको लेकर राजनीति में सियासत शुरू हो गई है। हर पार्टी चाहे बीजेपी हो या बसपा या फिर कांग्रेस सभी इस कांड पर अपनी राजनीति की रोटियां शैक रहे है। वहीं मंगलवार को बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चैक से लेकर कलेक्ट्रेट कचेहरी (डी.एम आॅफिस) तक प्रदेश की अखिलेश सरकार के खिलाफ सड़को तक उतरकर जोरदार प्रदशन किया। और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बीजेपी कार्यकर्ता नीरज बोरा का कहना है सरकार ने बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए जो 1090 योजना चलाई है वो पूरी तरह से विफल है 1090 योजना होने के बावजूद यूपी में दिनोदिन बालात्कार बढ़ रहे है आए दिन कोई न कोई बहन बेटी दरिदों की दरिंदगी का शिकार हो रही है जिसपर लगाम लगाने में प्रदेश सरकार पूरी तरह ठप है। उन्होने कहां कि सरकार को जल्द होष में आना होगा। वहीं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कचेहरी पहुंचकर एसीएम विनोद को ज्ञापन सौंपा।