मलिहाबाद तहसील दिवस में पहुचे लखनऊ “डीएम अभिषेक प्रकाश” व “सीडीओ मनीष बंशल”

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

मलिहाबाद तहसील दिवस में पहुंचे लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश व लखनऊ सीडीओ मनीष बंसल एसपी ग्रामीण ह्रदेश कुमार भी रहे मौजूद मलिहाबाद तहसील दिवस में जनता की सुनी जा रही समस्याए डीएम अभिषेक प्रकाश से फरियादी ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर तहसील दिवस में की शिकायत कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर पहुंचे फरियादी डीएम लखनऊ ने कहा कि भू माफियओ पर कार्यवही की जा रही है साथ ही जो मलिहाबाद माल काकोरी में बगैर रॉयल्टी के खन्नन करते पकड़ा गया उसके बिरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवही की जाएगी मलिहाबाद में धान क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण अधिकारी आनन फानन पहुचे धान केंद्र दिये सख्त निर्देश किसानों की कोई सिकायत हम तक पहुची तो होगी कार्यवाही धान का मूल्य 1868 रुपये हैं इसमें कोई गड़बड़ी बरदास्त नहीं की जायेगी और रहीमाबाद में क्रय केंद्र खोलने के निर्देश भी दिए सीडीओ मनीष बंशल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में ग्राम पंचायत रहटा में बन्दर बाट को लेकर सीडीओ मनीष बंशल ने बताया जाँच की जा रही है | और इसमें जो भी लोग दोसी होंगे उनके बिरुद्ध कार्यवही की जायेगी