सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 800 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन हुए निरस्त , क्या हैं वजह

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

हाईकोर्ट ने प्रदेश के राष्टीय स्वस्थ मिशन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 800 पदों की भर्ती पर जारी विज्ञापन को निरस्त कर दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगो को स्वस्थ की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 2017 राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना बनाई हैं। इस योजना के तहत आयुष्मान भारत के दिशा निर्देश भी जारी किये हैं। और इसके तहत मैदानी स्तर पर काम करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों का सृजन किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के अनुसार , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के लिए आयुष पद्धति से स्नातक भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में आयुष पद्धति स्नातकों को आवेदन से वंचित कर दिया गया था। और अब इस बार हाईकोर्ट ने दो याचिकाएं दायर की गई। सुनवाई से पहले ही 21 सितम्बर को अपील वापस लेते हुए। उसी दिन नया विज्ञापन जारी कर दिया।