चिकित्सीय टीम द्वारा कर्मियों को आवश्यक दवा एवं चिकित्सा परामर्श दिया गया

रिपोर्ट महेश गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ 04 नवम्बर 2020 डा0 मोनिका अग्निहोत्री, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में कोविड-19 की जाॅच हेतु ’’रैपिड एंटीजेंट टेस्ट’ शिविर लगाया गया। जिसमें राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम एवं रेलवे मेडिकल टीम द्वारा मण्डल कार्यालय में कार्यरत कुल 50 रेल कर्मियों का ’’रैपिड एंटीजेंट टेस्ट’ किया गया। जिसमें 37 कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी तथा 13 कर्मचारियों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इसी क्रम में उप मण्डलीय रेलवे चिकित्सालय , गोण्डा में कुल 62 रेल कर्मियों का ’’रैपिड एंटीजेंट टेस्ट’ किया गया। जाॅच के उपरांत 58 कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी तथा चार कर्मियों की रिपोर्ट पाजीटिव आयी।