ऐशबाग, में रेल कर्मचारियों की कोविड-19 की जाॅच हेतु शिविर लगाया गया

रिपोर्ट महेश गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ 09 नवम्बर 2020 । डा0 मोनिका अग्निहोत्री, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के पाॅली क्लिीनिक, ऐशबाग, में रेल कर्मचारियों की कोविड-19 की जाॅच हेतु शिविर लगाया गया। जिसमें राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम एवं रेलवे मेडिकल टीम द्वारा पाली क्लीनिक, ऐशबाग में कुल 47 रेलवे कर्मियों की कोविड-19 की जाॅच की गयी। चिकित्सीय टीम द्वारा उक्त कर्मियों का ’’रैपिड एंटीजेंन टेस्ट’ एवं आर-टी पीसीआर ( Reverse transcription polymerase chain reaction) द्वारा जाॅच की गयी। जाॅच के उपरांत सभी कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी। इस शिविर का संयोजन डा0 अजय श्रीवास्तव एवं डा0 संजय तिवारी के देखरेख में किया गया। कल दिनांक 11 नवम्बर को ऐशबाग स्थित कोचिंग डिपों में कोविड-19 जाॅच शिविर लगाया जायेगा।