इस बार दिवाली पर पटाखे जलाने पर लगी रोक , पुलिस ने जारी किये दिशा निर्देश

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिवाली पर पटाखे जलाने पर रोक लगा दी गई हैं। और इस संबंध में लखनऊ पुलिस ने दिशा – निर्देश जारी किये हैं। प्रशासन के द्वारा पटाखों की बिक्री न हो सके इसलिए दुकाने लगाने की भी अनुमति नहीं दी हैं। पुलिस आयुक्त प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को कानून का उल्ल्घन होने पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिया हैं। प्रशासन के इस निर्णय से कारोबारियों में हड़कप मचा हैं। और प्रशासन के इस निर्णय से काफी हद तक नुकसान भी हुआ हैं। जानकारी के मुताबिक ,लखनऊ में ४६ बड़े लाइसेंस कारोबारी हैं। और 200 से ऊपर छोटे कारोबारी हैं। आपको बता दे की , एनजीटी ने प्रदेश के जिन 14 शहरो की हवा को ख़राब बताया हैं वो ये हैं , नोयडा , लखनऊ , गाजियाबाद , मुरादाबाद , अमरोहा , आगरा , प्रयागराज , सोनभद्र , बरेली ,फिरोजाबाद , झांसी , कानपूर , रायबरेली , और वाराणसी भी शामिल हैं।