मलिहाबाद के दर्जनों पटाखा कारोबारियों की दीवाली हुयी फीकी कर्ज से डूबे पटाखा व्यापारी प्रशासन नहीं ले रहा है सुध

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

मलिहाबाद / साहब , हम लोगों ने जैसे तैसे रूपया इकट्ठा कर पटाखे खरीद कर रखे है। मगर अब पटाखों पर बन्दी के कारण हम लोग बरबाद हो जायेंगे। यह दर्द है मलिहाबाद व माल क्षेत्र के 55 पटाखा कारोबारियों का। जिन्होंने दीवाली पर चार पैसे कमाने के लिए जैसे तैसे पटाखों का इन्तजाम किया था। मगर अब जिले भर मे पटाखों की बिक्री पर रोक लगने के साथ ही इनके सामने अपना फंसा पैसा निकालने की बड़ी चुनौती मुंह बाये खड़ी है। बुधवार को तमाम पटाखा कारोबारियों ने एसडीएम मलिहाबाद को अपना दुखड़ा सुनाया। दीवाली पर पटाखों का कारोबार करने वाले चांद बाबू ,गुड्डू , बबलू , अरबिंद राठौर , दीपक ,राहुल , रामबालक, अजय ,अन्जुम ,दीपू ,अयोध्या प्रसाद , राजू आदि ने बताया कि हम लोगों ने जैसे तैसे कर्ज लेकर दीवाली के लिये पटाखे खरीद लिये है। लाईसेंस रिनीवल के लिये शुल्क जमा किया। आज पता चला कि पटाखों की बिक्री पर रोक लग गयी है। ऐसे में हमारे सामने बड़ी गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। अपनी समस्या लेकर हमलोग बुधवार को एसडीएम मलिहाबाद से भी मिले मगर कोई हल निकलता नही दिखाई पड़ रहा है। अब हम लोग किसके सामने अपना दुखड़ा रोये|