राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश नहीं करवा पा रहे मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन

रिपोर्ट राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश हैं कि, किसानों का धान अच्छे दामों पर लिया जाये व किसानों को किसी भी तरह की धान बेचते समय समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए उन्होंने अपने मातहतों को निर्देश जारी होने के बाद भी मलिहाबाद धान क्रय केंद्र प्रभारी की मनमानी के चलते किसान अपना अनाज बेचने के लिए धरना प्रदर्शन पर मजबूर हो गये हैं। धान क्रय केंद्र का विवादों से पुराना नाता है यहां पर मौजूद गोदाम प्रभारी अपने तानाशाही रवैया के चलते अकसर विवादों में रहती हैं। विकास खण्ड़ मलिहाबाद के ग्राम भदेसरमऊ के किसान लगभग 15 दिनों से धान क्रय केंद्र के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी टोकन के नाम पर किसानों का प्रतिदिन टरकाया जा रहा है। गोदाम प्रभारी की मनमानी से परेशान दर्जनों किसान तहसील पहुचकर तहसीलदार शम्भूशरण को ज्ञापन देकर धान क्रय किये जाने की मांग करते हुये गोदाम प्रभारी की जांच कराये जाने की मांग की। मंगलवार को धान क्रय केन्द्र पर करीब डेढ़ दर्जन किसानों ने अपना-अपना धान ट्रैक्टर ट्राली में लादकर धरना प्रदर्शन चालू कर दिया। प्रदर्शन में मौजूद किसानों का आरोप है कि गोदाम प्रभारी व वहां पर मौजूद उनके लोग किसानों को डरा धमका कर भगा देते हैं जबकि पूर्व में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण कर गोदाम प्रभारी को चेतावनी देते हुये हिदायत दी थी कि किसानों को कोई असुविधा न हो। इसके बावजूद भी गोदाम प्रभारी में कोई सुधार नहीं आया। रविवार को हुयी बरसात से किसानों के चेहरे खिले तो लेकिन धान न बिकने से वह अपने खेतों में गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों का कहना था कि धान बिक जायें तो उससे प्राप्त रूपयों से वह गेहूं का बीज खरीद सकें। लेकिन गोदाम प्रभारी के मनमाने रवैये को देखते हुए यह भी एक सपना सा लगता है। वहीं ग्राम भदेसरमऊ निवासी रघुनंदन का कहना है कि 1 हफ्ते से अधिक हो चुका है रजिस्ट्रेशन कराने के बाद काफी बार आने के बाद भी गोदाम प्रभारी नहीं मिली इसी प्रकार प्रवेश कुमार का कहना है जब वह गोदाम पर आते हैं तो सैंपल या टोकन का बहाना बताकर उन्हें वापस कर दिया जाता है। गोदाम प्रभारी द्वारा न तो उन्हें टोकन दिया जाता है और न ही सैम्पल देखा जाता है। लखनऊ जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश के सख्त निर्देशों के बाद भी मलिहाबाद एस डी एम अजय कुमार राय क्यों नहीं करते धान क्रय केन्द्र मलिहाबाद एवं माल के प्रभारियों पर कार्यवाही किसान दर दर भटक रहा हैं आखिर कब तक तक चलता रहेगा ये खेल / तहसीलदार शंभूशरण ने बताया की किसान मेरे पास धान क्रय केंद्र में धान न खरीदने की शिकायत लाये थे जिसके आधार पर गोदाम प्राभारी को तुरन्त निर्देशित कर नियमानुसार धान खरीदने को लेकर आदेशित कर किसानो की समस्या का निस्तारण करने को कहा गया है।