अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर 2 घण्टे के लिए मलिहाबाद थाने की प्रभारी बनाई गई ,छात्रा मरियम हमीद


रिपोर्ट राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

मलिहाबाद कोतवाली का भार सम्भालते ही आगामी ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर 107 /116 की कार्यवाही के दिए दिशा निर्देशअंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर आज राजकीय बालिका इंटर कालेज मलिहाबाद की छात्रा मरियम इंटर मीडियट की जो 2 घण्टे के लिए मलिहाबाद कोतवाली की प्रभारी नियुक्त की गयी कार्य भार संभालते ही कोतवाली में बने महिला हेल्प डेस्क का औचक निरीक्षण किया और कितनी शिकायते आज दर्ज हुई है। जिसका जायजा भी लिया और वही भतोईया गाँव की महिला सताना ने अपने भतीजो के विरुद्ध एक शिकायत की जिसमें 2 घण्टे की बनी कोतवाली प्रभारी मरियम ने तुरन्त शिकायती पत्र का निस्तारण भी किया और आगामी पंचायती चुनाव को लेकर निर्देश दिए कि वर्तमान ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान उम्मीदवार और वर्तमान प्रधान पद प्रत्याशियों पर 107/116 की 25 नवम्बर तक अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए और प्रति दिन कितनों पर कार्यवाही की गई उसकी प्रगति रिपोर्ट आनी चाहिए। छात्रा मरियम ने बताया की , हमारे पिता अब्दुल हमीद माता सहजहा हमीद सम्दातालाब मलिहाबाद के निवासी हैं। जो दर्दोजी का काम कर के पढ़ा रहे है। और जो की पिता अभी बाहर हैं। हम घर की सबसे छोटी बहन हैं। आज राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर मैं महिलाओं से अपील करती हूँ। की आप लोगों के साथ अगर कोई समस्या होती है। तो तुरन्त नजदीकी थानों पर पहुँच कर अपनी समस्या को बिना डर बिना संकोच सिकायत करे और मेरा सपना है। कि मैं आगे चलकर पुलिस में भर्ती होकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती हूँ। और मेरे पिता जी कहते थे। की कोई काम ऐसा करो पेपर में नाम आये और आज पिता जी का और मेरा सपना पूरा हो गया जब मेरी फोटो पेपर में छपेगी तो पेपर की कटिंग करके पापा को दिखाऊंगी बाल दिवस देश के बच्चों को स्वास्थ और शिक्षित नागरिकों के रूप में बढ़ने के अधिकार देने के बारे में हैं।