अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर एक दिवस के लिए दीक्षा शुक्ला बनी अस्थाई इंस्पेक्टर मछरेहटा


रिपोर्ट मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

मछरेहटा सीतापुर / उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मिशन शक्ति योजना के तहत महिला सशक्तिकरण के सफर में आज थाना मछरेहटा अस्थाई इंस्पेक्टर युवन पब्लिक स्कूल की छात्रा दीक्षा शुक्ला पुत्री संतोष शुक्ला मछरेहटा निवासिनी को एक दिवस के लिए थाने की कमान सौंपी ओ पी तिवारी कोतवाल ने । इसी के साथ थाने की पुलिस प्रभारी बनते ही दीक्छा शुक्ला पहले तो थाने के ऑफिस के काम की समिछा कर थाने में उपस्थित हेड मुहर्रिर हरिहर सिंह के द्वारा वेस्टर्न नंबर 4 का निरीक्षण किया तथा पुलिस ऑर्डर बुक व महिला आरक्षी की ड्यूटी देख कर महिला हेल्प डेस्क पर आई हुई शिकायतों को तत्काल जांच कराने के साथ-साथ पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिया । 1 शिकायत जमीन से जुड़े झगड़े से संबंधित एक प्रार्थना पत्र दिनेश यादव रामपुर पहाड़पुर द्वारा दिया गया जिस पर तत्काल जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही उक्त प्रकरण में दिनेश कुमार यादव दिव्यांग व्यक्ति जिसने गांव के ही विष्णु यादव आदि लोगों पर जान से मार देने की प्रार्थना पत्र में बात कही गई इसकी गहन जांच कर विधिक कार्यवाही करने की बात कही। कोतवाल ओ पी तिवारी से कहा लोगों से मास्क लगाने को कहते हुए कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है।