5 घंटे की कोतवाल बनी श्रद्धा त्रिवेदी

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

शाहाबाद / एम एड की छात्रा श्रद्धा त्रिवेदी ने प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर 5 घंटे बैठकर पुलिसिंग का अनुभव साझा करते हुए कई निर्णय लिए और पुलिस की कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रा श्रद्धा त्रिवेदी ने प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठकर सुखद अनुभूति की। शासन की मंशा के अनुरूप प्रभारी निरीक्षकों की कुर्सी पर कुछ घंटे छात्राओं को बैठा कर उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली समझने का मौका दिया जा रहा है । साथ ही यह भी समझने का मौका मिल रहा है कि दो पक्षों के बीच पुलिस को किस तरह से निर्णय लेने में दिक्कतें पेश आती हैं। तमाम झंझावतों के बाद भी पुलिस सही निर्णय लेने का प्रयास करती है। इस अवसर पर श्रद्धा त्रिवेदी ने कोतवाली के हेड मुहर्रिर इंद्रभान सिंह के प्रार्थना पत्र पर उन्हें 3 दिन का अवकाश भी स्वीकृत किया। श्रद्धा त्रिवेदी ने कई फरियादियों को सुना और उनके निस्तारण का निर्देश भी दिया। इस मौके पर उप निरीक्षक राम सुखारी भी मौजूद रही।