Home राज्य उत्तरप्रदेश लखनऊ ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक मोनिका अग्निहोत्री ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मौलिक कर्तव्यों की दिलाई शपथ
‘संविधान दिवस’ के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक मोनिका अग्निहोत्री ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मौलिक कर्तव्यों की दिलाई शपथ
Nov 26, 2020

रिपोर्ट महेश गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ 26 नवम्बर 2020 । आज ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय लखनऊ में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलायी। डा0 अग्निहोत्री ने कहा कि हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अंखडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प लेते है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल चिकित्सालय एवं विभिन्न स्टेशनों पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मौलिक कर्तव्यों की सामूहिक रूप से शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर रेलवे कार्यालयों एवं स्टेशनों पर मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख करने वाले बैनर एवं पोस्टर लगाये गएँ हैं तथा इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले माध्यम से भी प्रदर्शित किया जा रहा है । इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(परि0) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(इन्फ्रा0) संजय यादव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उमेश प्रताप सिंह तथा मंडल के वरिष्ठ शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।