रिपोर्ट महेश गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
खनऊ 28 नवम्बर 2020 : महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने आज मुख्यालय गोरखपुर से आये मुख्य निर्माण इंजीनियर कैलाश नारायण एवं लखनऊ मण्डल के अधिकारियों के साथ गोरखपुर-बढ़नी खण्ड का विन्डों टेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने गोरखपुर-बढ़नी खण्ड के मध्य स्टेशन भवन, समपार फाटकों, पुलों, स्टेशन यार्ड, इत्यादि का निरीक्षण किया। इसके पश्चात महाप्रबन्धक त्रिपाठी ने बढ़नी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, यात्री विश्रामालय, स्टेशन प्लेटफार्म, प्लेटफार्म शेड्स, स्टेशन परिसर, पैदल ऊपरी पुल, पेयजल व जल-निकासी, स्टेशन की साफ-सफाई तथा रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया। महाप्रबन्धक महोदय ने बढ़नी स्टेशन के पास ‘मल्टी फंक्शनल काॅम्पलेक्स’ का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को साफ-सफाई एवं विपणन गतिविधियाॅ बढ़ाने तथा यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बढ़नी स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यो निर्माणधीन प्रशासनिक भवन, कोचिंग काम्पलेक्स एवं पिट लाइन का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के अन्त में महाप्रबन्धक ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संरक्षित व सुरक्षित रेल संचलन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करने का एवं संरक्षा के मापदण्ड को उच्चस्तर का बनाये रखने निर्देश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर / सामान्य धनन्जय मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर / प्रथम विनीत कुमार, उप मुख्य इन्जीनियर / निर्माण अरूण कुमार, मण्डल इंजीनियर / सामान्य साहब सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।