नाली खड़ंजा आरसीसी के नाम पर लाखों का गबन

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ विकास खंड मलिहाबाद के अंतर्गत कनार ग्राम पंचायत में हैंडपंप रिबोर, स्ट्रीट लाइट, आरसीसी रोड व मरमत कार्यो में लाखों रुपये का घोटाला किया गया। सरकार भ्रष्टाचार रोकने की चाहे जितनी कवायद कर ले मगर जिम्मेदार अधिकारी और प्रधान तो आज भी अपने पुराने ढर्रे पर ही चल रहें हैं। हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बिकासखण्ड मलिहाबाद की ग्राम पंचायत कनार की। जहाँ आये दिन होने वाले कार्यो में गोल माल किया जा रहा है। विकास कार्यों के नाम पर कागजों में तो आरसीसी रोड का निर्माण हुआ है लेकिन आरसीसी निर्माण कहीं नहीं दिखाई दे रहा है। इसी तरह सफाई किट मरम्मत पेंटिंग के नाम पर लाखों रुपए निकाले गए हैं। पूर्व प्रधान द्वारा किए गए कामों को नया बताकर उस पर लाखों रुपए का गबन किया गया है। जहाँ ग्राम प्रधान महेंद्र गौतम एंव ग्राम पंचायत अधिकारी मृदुल तथा तकनीकी सहायक ने मिली भगत करके सरकार के लाखो रुपयो का गबन कर लिया है। सूचना के अधिकार अधिनियम के द्वारा जानकारी ना देने का भी आरोप लगाया गया है लगातार दो बार अपीलें करने के बाद भी अभी तक सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है |