संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर जिले के ग्राम फत्तेपुर मजरा शादीपुर थाना तालगांव जनपद गांव के दबंगों द्वारा मंदिर पर कब्जा किए जाने की नियत से वहीं पर शराब पीकर पुजारी को जान से मारने की धमकी और गाली गलौज कर वहां से निकालने की कोशिश करते हैं और बोलते हैं कि अगर मंदिर की जगह खाली नहीं की तो जान से हाथ धो बैठोगे सूत्रों से , मालूम पड़ा दबंगों में एक हिस्ट्रीशीटर और सजायाफ्ता भी है इन दबंगों के नाम जयराम पासी,संतोष पासी,बंसीलाल धोबी, ज्ञानदास है। यह लोग 10/12/20 की सुबह 10.30 बजे के लगभग मंदिर परिसर में पहुंचकर बाबा सुरेश नाथ जिनकी उम्र लगभग 108 वर्ष है उनको जान से मारने की धमकी दी व वह खाना बना रहे थे जिनका खाने का सामान फेंक कर मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की पुजारी सुरेश नाथ ने थाना तालगांव जाकर प्रार्थना पत्र दिया है अब देखना यह है योगीराज में संतों पर हो रहे अत्याचार पर थाना तालगांव की पुलिस क्या कार्यवाही करती है।