राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में निजी अस्पताल ने ली नवजात की जान

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

परिजनों ने काटा हंगामा न्यू लाइफ लाइन हास्पिटल एण्ड़ ट्रामा सेन्टर का मामला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में फल फूल रहा गोरखधन्धा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में सैकड़ों छोलाछाप डाक्टर मरीजों का इलाज कर उनका दोहन कर रहे हैं लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने वाला नही है इसी के चलते डाक्टरों की लापरवाही ने एक नवजात की ले ली जान परिजनों ने अस्पताल के बाहर काटा हंगामा मलिहाबाद के माल रोड़ पर स्थित अतिथि गृह स्थित ( डाक बगलिया ) न्यू लाइफ लाइन हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर में मलिहाबाद में नगर पंचायत के मोहल्ला मुंशीगंज निवासी मिथलेश कनौजिया ने अपनी पत्नी किरन को बुधवार को डिलीवरी के लिये दिखाया था जिसके बाद वहां मौजूद डाक्टरों ने उसकी आवश्यक जांचें करवाने के बाद उसे दवाईयां देकर यह कहकर घर वापस भेज दिया कि , इसका प्रसव नार्मल हो जायेगा दूसरे दिन बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे प्रसव पीड़ा होने पर किरन के पति मिथलेश ने अन्य परिवारीजनों के साथ उसे उक्त हास्पिटल में भर्ती कराया डाक्टर ने बताया कि डिलीवरी नार्मल नहीं अब आपरेशन करना पड़ेगा जहां किरन को आपरेशन से मृत नवजात को जन्म दिया। मृत नवजात देख परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये हंगामा करने लगे परिजनों का कहना था कि बुधवार बच्चा पेट में सहीं मूवमेन्ट कर रहा था डाक्टरों ने जो दवाईयां दीं थी उन्हीं दवाइयों ने नुकसान पहुंचाया है जिससे नवजात की मौत हो गयी परिजनों के हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शान्त कराया क्षेत्र में ऐसे अनेक हास्पिटल हैं जिनका रजिस्ट्रेशन तो है लेकिन अस्पताल में डाक्टर मौजूद नहीं रहते है ऐसे में अस्पतालों मेंअनुभवविहीन डाक्टरों व नर्सों से इलाज करवाया जाता है जिसका खामियाजा आये दिन मरीजों को भुगतना पड़ रहा है आये दिन कभी जच्चा की मौत हो रही है तो कहीं नवजात की लेकिन इस ओर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते क्षेत्र में आये दिन मरीजों को अपनी जान गँवाकर खामियाजा भुगतना पड़ता है ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे अस्पतालों का मकड़जाल फैला है जो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर उनका दोहन कर रहे हैं इस सम्बन्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा0 अवधेश कुमार ने बताया इस अस्पताल की जानकारी मुझे नही है और इस घटना की जानकारी भी मुझे नहीं है इसका रजिस्टेशन हैं या नहीं ये हम कल बता पायेंगे और अगर कोई मुख्य चिकित्साधिकारी की तरफ से निर्देश प्राप्त होते हैं तो टीम गठित कर अस्पताल की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।