मलिहाबाद क्षेत्र में लगभग पूरी दुनिया में मशहूर “फल पट्टी”

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

इसी को देखते हुये अवैध तरीको से लकड़ी कटानो वालों पर चला वन विभाग का हंटर लकड़ी कटा रहे ठेकेदार सहित दो अन्य पर अभियोग दर्ज हरे भरे फलदार वृक्षों पर दिन दहाड़े आरा चला लकड़ी माफिया मालामाल हो रहे है लकड़ी कटान की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लकड़ी माफिया के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवायी है ग्राम हाफिजखेड़ा निवासी लालबहादुर यादव के बाग में शनिवार सुबह करीब सवा 8 बजे लकड़ी माफिया मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रूपनगर निवासी दुर्गा फलदार वृक्षों पर आरा चलवा कर उन्हें धराशाही करवा रहा है ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के बीट अधिकारी मंगतू प्रसाद ने लकड़ी कटान को रूकवाने के साथ लकड़ी माफिया दुर्गा, बाग मालिक लालबहादुर व पेड़ों पर आरा चला रहे मजदूर देशराज के विरूद्ध थाने में अभियोग दर्ज करवाया है मौके से बीट अधिकारी मंगतूप्रसाद ने 11 आम के हरे भरे कटे पेड़ों की लकड़ी व वृक्षों के ठूंठ एवम् पेड़ काटने के औजार बरामद किये गये