मलिहाबाद विकास खण्ड अधिकारी ने किया ग्राम पंचायत मनकौटी का औचक निरीक्षण

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

गाँव के निरिक्षण में खंड विकास अधिकारी तथा विधायक जयदेवी कौशल ने ग्राम पंचायत सचिव के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने मनरेगा में हुई। धांधली की शिकायत की और हैंडपंप की मरम्मत ना कराने का आरोप सचिव पर लगाया साथ ही नाली खड़ंजा निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत बीडीओ से की शिकायत में ग्रामीणों ने बताया की बीते 8 महीनों से ग्राम पंचायत में कोई भी हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराई गई न ही आबादी के अनुपात के अनुसार कोई कार्य कराया गया जिस पर विधायक मलिहाबाद जयदेवी कौशल ने जांच कर कार्यवाही करने के लिए खंड विकास अधिकारी को आदेशित किया है ज्यादा तर गाँवों में देखने को मिलता है कि नालियाँ कूड़े और कचड़े से भरी खड़ंजो पर गन्दा पानी बहता रहता है ग्रामीण प्रधान से सिकायत करने के बावजूद प्रधान एवम् सचिव की मिली भगत से सफाई कर्मी नालियों की सफाई नहीं करते क्या अन्य गाँव में भी ऐसे ही जाकर जाँच की जायेगी या फिर सिर्फ ऐसा दिखावा ही रह जायेगा।