8 महीने से वेतन न मिलने व अपनी मांगों को लेकर मार्ग प्रकाश कर्मियों ने किया प्रदर्शन

 

संवाददाता लक्की गौड़

रीडर टाइम्स न्यूज़

विषय :- मार्ग विभाग ,नगर निगम लखनऊ में कार्यरत “आउट सोर्सिंग” श्रमिकों को पिछले – सात आठ माह से बकाया वेतन का भुगतान न किये जाने के संबंध में |

लखनऊ / अपनी मांगों को लेकर मार्ग प्रकाश कर्मियों ने प्रदर्शन के साथ ही सभी कर्मचारियों ने की जमकर नारेबाजी। आलाधिकारों के संज्ञान में होने के बावजूद भी नही हो रही कर्मचारियों की सुनवाई। लखनऊ के घण्टा घर स्थित नगर निगम जोन 6 कार्यालय पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन। कर्मचारी मार्ग प्रकाश विभाग में आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। समस्त श्रमिक मार्ग प्रकाश व्यवस्था , अनुरक्षण , फौव्वारो का संचालन ,भवनों की प्रकाश व्यवस्था एव स्विच के संचलान का कार्य पुरे माह मेहनत व लगन से करते हैं। परन्तु दुःख सुख के अस्त आपको अवगत करना पद रहा हैं कि विगत एक वर्ष से कभी समय से हम सभी लोगो को वेतन नहीं मिल रहा हैं। जो पुरे वर्ष में अभी भी साथ से आठ माह का वेतन बकाया चल रहा हैं। जिससे कि हम लोगो का शोषण किया जा रहा हैं। और साथ ही इस संबंध में पहले भी कई पत्र नगर निगम प्रशासन को प्राप्त कराये जा चुके हैं। पर अभी तक समस्या का कोई निराकरण न होने के कारण सरकार कि छवि भी धूमिल हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक , समस्त श्रमिकों का माह फरवरी -2020 का भुगतान मेसर्स अवनी परिधि एव कम्युनिकेशन प्रा0 लि0 ,द्वारा अभी तक नहीं किया गया हैं।

जबकि नगर निगम देवा फर्म को भुगतान किया जा चूका हैं। और सभी श्रमिकों का माह मार्च -2020 से भुगतान का उत्तरदायित्व नगर निगम द्वारा जनवरी विभिन्न फर्मो को दिया गया हैं। जिनके द्वारा मार्च – 2020 का भुगतान विगत माह – जुलाई -2020 में ,अप्रैल माह का भुगतान अक्टूबर – 2020 मे तथा मई माह का भुगतान नवम्बर -2020 में किया गया था। पर अब भी मई माह का भुगतान नहीं किया गया हैं। कुछ श्रमिकों का ये भी कहना हैं कि ,ऐसे भी श्रमिक हैं | जिनकी सेवायें माह जुलाई -2020 से समाप्त कर दी गयी हैं। जबकि वे दस वर्ष पूर्व से विभाग सेवारत थे। जो कि उनका भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। और जिस कारण सभी लोग मानसिक एव आर्थिक रूप से शोषित हो रहे हैं। सरकार द्वारा कोरोना काल में गरीब एव असहाय व्यक्तिओ को मुफ्त राशन एव अन्य सेवायें प्रदान किये जाने के कारण अभी तक जीवित हैं किन्तु अब सभी सेवायें बंद हो जाने से घर परिवार का भरण -पोषण करने में असमर्थ हैं। जो कि परिस्थियों में दो ही विकल्प शेष रह जाते हैं कि ,सभी श्रमिक सामूहिक रूप से विधिक परामर्श प्राप्त करते हुए कार्यवाही करे। अथवा जब तक अवशेष भुगतान न प्राप्त हो जाए तब तक विभागीय कार्य को बंद कर दिया जाए। कार्य में विवश होकर दिनांक 17/12/2020 को एक दिवसीय सांकेतिक विभागीय कार्य बंदी तथा अवशेष भुगतान न होने पर 29/12/2020 से पूर्ण कार्यबंदी भुगतान न किये जाने तक प्रस्तावित रहेगा