ग्राम दौली के सिकरेट्री की तानाशाही ; नही दोगे रुपये तो , नही होगा पेमेंट

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

ब्लाक सुरसा ग्राम दौली निवासी रूपेंद्र पुत्र विजय कुमार ने सिकरेट्री आराधना शर्मा व ग्राम प्रधान रेखा शर्मा पर 20000 रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित रूपेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी हरदोई से शिकायत की है कि उसने मनरेगा योजना के तहत कैटल सेंटर बनवाने का आवेदन किया था जिसके अंतर्गत रुपये 136000 रुपये स्वीकृति हुआ था जिसमे उसे मजदूरी का मात्र 8442 रुपये प्राप्त हुआ है पीड़ित को अन्य निर्माण सामिग्री ईट व सीमेंट के बिल संख्या 354 व 720 का भुगतान नही किया गया है जब कि पेमेंट होने से पूर्व जो भी जरूरी कागजात या कार्यवाही होती है पूरी करा दी गई थी जब पेमेंट नही हुआ तत्पश्चात उसने सिकरेट्री आराधना शर्मा व ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार सिंह से कहा लेकिन इन उक्त लोगो का कहना है कि उन्हें नगद जब तक 20000 रुपये कमीशन के नही मिलेंगे जब तक पेमेंट नही किया जाएगा।उधर सिकरेट्री का कहना है कि अगर उसे रिश्वत के 20000 रुपये नही दिए तो बिल व बाउचर भी बदल दिए जाएंगे जिस कारण पीड़ित का भुगतान नही हो पाएगा।

इस प्रकरणः से एक बात तो समझ मे आती है कि भ्रष्टाचार चरम पर है पीड़ित का कहना है कि संबंधित फाइल भी सिकरेटरी अपने पास पैसे न मिलने के कारण दबाए बैठी है। अब देखना यह है कि लगाए गए आरोपो में कितनी सच्चाई है और पीड़ित का आखिर कब भुगतान होगा यह देखने वाली बात होगी या की गई शिकायत पर फर्जी आख्या लगा कर शिकायत को बंद कर दिया जाएगा।