सरकार किसानों के लिए बड़े बड़े वादे कर रही हैं वही नहरों में पानी ना आने से किसान हैं चिन्तित

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

मलिहाबाद जहाँ सरकार किसानों के लिए बड़े बड़े वादे कर रही हैं। वही नहरों में पानी ना आने से किसान हैं | चिन्तित किसानों को सिंचाई की सुविधा देने के प्रयास पर खुद अफसर पलीता लगाते दिख रहे है | मलिहाबाद विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गाँव खड़ता, दतली, पहाड़पुर, भोगलामऊ, महादोइया, नबीनगर, रामपुर, अटौरा,ढेढेमऊ,तथा सैफलपुर आदि आने वाले दर्जनों गांवो में नहरों की साफ सफाई के बाद से बीते कुछ महीनों से नहरों में सूखे का अकाल पड़ा है किसान काफी दिनों आस लगाए बैठे हैं कि कब पानी आये और अपने खेतों की गेहूं की फसलो की समय पर सिंचाई कर सकें लेकिन ऐसा नहीं हुआ समय पर पानी न मिलने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान होगा अभी तक नहर में पानी नहीं छोड़ा गया जिससे किसान काफी परेशान है किसानों को प्राइवेट ट्यूबलो का सहारा लेना पड़ रहा है और कहीं कहीं पर तो सिंचाई का कोई भी साधन उपलब्ध नहीं वह केवल नहर के ही भरोसे है सरकार फ्री सिंचाई के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन हालात यह है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को हिला हवाली के चलते सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं ।