बेटी का इलाज कराने जा रहे कार सवार की कार अनियन्त्रित होकर पल्टी

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद शाहजहांपुर से लखनऊ अपनी बेटी का इलाज कराने जा रहे कार सवार की कार अनियन्त्रित होकर पल्टी मलिहाबाद चौराहे से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सरावाँ गाँव के पास कार सवार ने कुत्ते को बचाने चक्कर में कार अनियंत्रि होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें एक ही परिवार के सवार 4 लोग घायल हो गए मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकालकर अपनी गाड़ी से घायलों को सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया। शाहजहांपुर से अपनी कार यूपी.27 एआर 7322 से अशोक कुमार अपनी अपनी बेटी को इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। अचानक सरावाँ गाँव के पास सामने कुत्ता आ जाने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। ग्रामीण दौड़े और पुलिस को सूचना दी ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे अशोक और उनकी पत्नी सरिता तथा दोनों बच्चों को बड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाल कर अपनी जीप से सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया जहाँ सविता शुक्ला की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।